VIDEO: कोचिंग संचालक की काली करतूत, लोगों ने कर दी मरम्मत - झारखंड न्यूज
रांची में कोचिंग टीचर की पिटाई ग्रामीणों ने कर दी. कोचिंग संचालक पर छेड़खानी का आरोप है. इसके साथ ही वो फोटो लेकर छात्राओं को ब्लैकमेल करता था. रातू थाना क्षेत्र के कोचिंग संचालक पशुपतिनाथ की सरेआम पिटाई करते हुए ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दो बच्चियों के बयान के आधार पर पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है. कागजी कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह 12 से 13 साल की लड़कियों के साथ गलत व्यवहार करता था और उसकी फोटो उतार कर उन्हें ब्लैकमेल भी करता था. इतना ही नहीं बात नहीं मानने पर वो लड़कियों की फोटो को वायरल भी करता था. इसके अलावा स्थानीय लोगों का आरोप है कि वो बच्चियों को घर से गहने चुराने का कहता. इस घटना को लेकर शुरुआत में एक दो लड़कियों ने इसकी शिकायत की. जब लोगों ने ध्यान दिया की वाकई में जो फोटो वायरल हो रहा था इसी शिक्षक के द्वारा किया जा रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने संचालक को उनके कोचिंग संस्थान में पीटा, उसके कपड़े फाड़ दिए और बीच सड़क पीटते पीटते थाने के सुपुर्द कर दिया गया. स्थानीय बताते हैं कुछ दिन पहले ये दिल्ली से लौटकर यहां कोचिंग चला रहा था.