Happy Holi: 13 मार्च तक स्थगित हुआ बजट सत्र, सीएम हेमंत सोरेन ने दी राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं - हेमंत सोरेन ने दी होली की शुभकामनाएं
होली को देखते हुए झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 13 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है. इसके बाद झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शनिवार का दिन होली के नाम रहा. जहां आम हो या खास सभी होली की खुमारी में दिखे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि लोगों का जीवन में रंगों से भरा रहे. उन्होंने कामना की कि पूरे झारखंड में खुशियां रहे. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने भी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य में सभी लोग सुख शांति से त्योहार मनाए. पूरा झारखंड अब होली की खुमारी में है. 13 मार्च से फिर विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. तब तक सभी लोग होली के रंग में सराबोर होंगे.