झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

VIDEO: सीएम आवास के बाहर गरजे हेमंत, कहा- क्या भाजपा शासित राज्य क्या दूध के धुले हैं? - Jharkhand news

By

Published : Nov 18, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

रांची: सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के पास राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे झामुमो कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थन के लिए उनका आभार जताया. वहीं बीजेपी और केंद्रीय एजेंसियों पर जमकर निशाना साधा (cm hemant soren targets ed and bjp). उन्होंने ईडी की जांच पर कहा कि 'अगर आप ईमानदारी से काम करोगे तो सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा. एक तरफा कार्य करेंगे तो विरोध करने की ताकत रखते हैं. हमें जांच एजेंसी से परहेज नहीं है, लेकिन उन्हें यह जवाब देना चाहिए कि भाजपा शासित राज्य को छोड़कर कार्रवाई क्यों की जाती है.' सीएम ने कहा कि 'हमारे मूलवासी आदिवासियों को विपक्ष भड़काने का काम कर रहा है, लेकिन मैं उनको बता दूं उनका षडयंत्र सवा तीन करोड़ लोगों ने पहचान लिया है.सरकार की लोकप्रियता जैसे- जैसे बढ़ रही है, भाजपा वालों के पेट में दर्द हो रहा है. सरकार पंचायत स्तर पर विकास के कामों को पहुंचा रही है. ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर रही है. संघर्ष करना हम गरीबों के लिए सदियों का इतिहास रहा है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भी इन लोगों ने परेशान किया, लेकिन क्या हुआ. आज शिबू सोरेन के ऊपर कोई भी दाग नहीं लगा.'
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details