सीएम का विपक्ष पर प्रहार: ये भेड़िया की तरह झुंड बनाकर अकेला मुख्यमंत्री को पाकर एकसाथ टूट पड़ा है- हेमंत सोरेन - झारखंड न्यूज
Published : Oct 9, 2023, 7:51 PM IST
देवघर में सारठ प्रखंड के सिकटिया में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इस मौके पर सीएम ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा, बिना किसी का नाम लिए वो पूर्व की सरकार पर भी जमकर बरसे. विपक्ष पर बरसते हुए सीएम ने कहा कि हमने कोरोना काल में काम करके दिखाया, फिर भी ये बोलते हैं कि हम भ्रष्टाचारी हैं. हमको ये पता नहीं चलता कि ये लोग इतना झूठ कैसे बोलते हैं, हम काम करते हैं तो हमारा टांग खींचा जाता है. डुमरी उपचुनाव में पटखनी खाने के बाद ये लोग अपना कपड़ा झाड़कर दोबारा मेरे पीछे पड़े हैं. ये भेड़िया की तरह झुंड बनाकर अकेला मुख्यमंत्री को पाकर एकसाथ टूट पड़े हैं लेकिन हमारी ताकत जनता और आम लोग इन तमाम हरकतों को देखती और समझती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज सांप्रदायिक ताकत लोगों के बीच जात-पात और धर्म का जहर घोल रहे हैं. लेकिन झारखंड इन ताकतों को हराकर एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है. अंत में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने इस राज्य को हमें सौंपा है तो हेमंत सोरेन भी इस राज्य को विकास के उस सोपान तक पहुंचाएगा जहां हम गुजरात और महाराष्ट्र से भी आगे होंगे.