हेमंत सरकार के 4 सालः चुनौतियों भरा रहा सफर, वैश्विक महामारी कोरोना का डटकर किया सामनाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - हेमंत सरकार के 4 साल
Published : Dec 29, 2023, 4:34 PM IST
|Updated : Dec 30, 2023, 7:16 AM IST
रांचीः हेमंत सरकार के चार साल पूरे हो गए. इस मौके पर राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने चार साल सरकार के सफर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह सफर बहुत ही चुनौतियों भरा रहा. इस सफर में राज्य ने वैश्विक महामारी कोरोना का सामना किया. जिसमें सरकार के दो मंत्री भी शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक आपदा का हमारी सरकार ने डटकर सामना किया. पिछड़ा राज्य होने के बावजूद सरकार की कोशिशों का ही नतीजा रहा कि कम से कम जान माल की क्षति हुई.