झारखंड

jharkhand

CM Hemant Soren

ETV Bharat / videos

हेमंत सरकार के 4 सालः हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास आवास, गरीब की बिटिया बनेगी डॉक्टर, इंजीनियरः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 5:26 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए कई योजना लेकर आई है. किसानों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, पशुधन योजना और दीदी बाड़ी योजना शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पशुधन के नाम पर अब बीमार पशु नहीं बल्कि अच्छी नस्ल की और स्वस्थ पशु किसानों को दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब किसानों को बीमा कृत पशु दिए जाएंगे. पशुओं के मरने पर बीमा कंपनी किसानों को राशि का भुगतान करेगी. प्रधानमंत्री आवास की राशि का भुगतान केंद्र सरकार ने नहीं किया. जिसके बाद राज्य सरकार हर गरीब को अबुआ आवास देगी. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है. हम हर हाल में आवास में जरूरतमंदों को आवास देंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों की शिक्षा के लिए भी काम किया है. उन्होंने कहा कि अब हर गरीब घर की बेटी पढ़ेगी, वो डॉक्टर, इंजीनियर बनेगी. इसके लिए सरकार हर संभव मदद करेगी. राज्य में उत्कृष्ठ स्कूलों की संख्या बढ़ाकर 5 हजार की जाएगी. राज्य के हर कोने में यह स्कूल बनेगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details