हेमंत सरकार के 4 सालः केंद्र से कम सहयोग मिलने के बावजूद हमारी सरकार ने हर वर्ग के लिए बेहतर काम कियाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - cm press conference
Published : Dec 28, 2023, 3:37 PM IST
|Updated : Dec 29, 2023, 8:12 AM IST
रांचीः मीडिय से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना का दौर खत्म होने के बाद हमारी सरकार राज्य के विकास को लेकर और तेजी से काम करने लगी. उन्होंने कहा कि वादे के अनुसार हमने झारखंड के सभी वर्गों के लिए काम करना शुरू किया. विकास अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक पहुंचे, इसे लेकर हमारी तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है. इसलिए हमने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसका मुख्य उद्देश्य यही है कि हम गांव- गांव पहुंचकर लोगों से उनकी समस्या को जाने, उनका समाधान करें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड एक पिछड़ा राज्य है, फिर भी हमने पूरी कोशिश की कि हमारी योजना कारगर तरीक से धरातल पर उतरे. उन्होंने कहा कि केंद्र से हमारी सरकार को जो सहयोग मिलना चाहिए था, वो कम मिला. फिर भी हमने सभी वर्ग के लोगों के लिए योजना बनाने का काम किया.