Watch Video: जेल जाने से नहीं डरता झारखंडी, ईडी की कार्रवाई पर बोले सीएम हेमंत सोरेन - झारखंड न्यूज
गिरिडीह: ईडी की कार्रवाई पर सीएम ने हमला बोला है. सीएम ने कहा है कि वे जेल जाने से नहीं डरते. डुमरी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जब हम सत्ता में आये तो राज्य को आगे बढ़ाने की चिंता सता रही थी. पिछली सरकार ने तो सारा पैसा खत्म कर दिया. हम भी कागज लेकर बैठे तो सौ वर्ष से काम कर रही कोल इण्डिया कम्पनी पर राज्य सरकार के बकाया राशि को खोज निकाला. 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का बकाया खोज कर निकाला और भारत सरकार तक पहुंच गए. हमने राज्य के गरीबों के लिए पैसा मांगा. पहले तो केंद्र ने कई तरह की बातें कही. जब हम अड़ गए कहा पैसा निकलता है तो धीरे धीरे पैसा देना शुरू किया. जब हमने और आवाज बुलंद की तो मेरे पीछे सीबीआई और ईडी लगा दिया. पकड़ने को कह दिया, जेल में डालने की साजिश रची जाने लगी. कहा कि झारखंडी जेल से नहीं डरता है. कहा कि एनडीए के लोग बोलते हैं परिवारवाद, भ्रष्टाचार से देश को निजात दिलाएंगे. इनकी पार्टी ने कितने लोग परिवारवाद के घेरे में हैं?