हेमंत सरकार के 4 सालः सबको लेकर बढ़ रहे हैं आगेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - CM press conference
Published : Dec 28, 2023, 7:27 PM IST
|Updated : Dec 29, 2023, 8:10 AM IST
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोगों ने सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का काम किया. झारखंड पहला राज्य बना जहां ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की गई है. इसके साथ-साथ राज्य के सभी गरीब बुजुर्गों, विधवा महिला, दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन स्कीम से जोड़ा. छात्र-छात्रों को पढ़ने के लिए छात्रवृति, किसानों के लिए ऋण की सुविधा को आसान किया. आदिवासी छात्रों के विदेश में पढ़ने के लिए नई योजना लाई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विभिन्न पदों पर भर्ती की. विभिन्न पदों के लिए पहली बार नियमावली बनाई गई. उद्योग को बढ़ाने के क्षेत्र में भी हमारी सरकार ने बेहतर काम किया. कई सारी चीजें हैं जो पाइपलाइन में हैं. जल्द रांची के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.