झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

VIDEO: सीएम हेमंत सोरेन का पलामू दौरा, सुरक्षा में तैनात हुए एक हजार जवान - Palamu News

By

Published : Nov 3, 2022, 10:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन 4 नवंबर को पलामू दौरे पर आ रहे रहे हैं (CM Hemant Soren Palamu Visit). इस दौरान वे पलामू में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Sarkar Aapke Dwar Program) में शिरकत करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन 12 बजे पलामू पहुंचेंगे और करीब तीन बजे तक वहीं रहेंगे. कार्यक्रम का आयोजन पलामू पुलिस स्टेडियम में किया जा रहा है. सीएम चियांकि हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर के माध्यम पहुंचेंगे उसके बाद सड़क मार्ग से पुलिस स्टेडियम तक जाएंगे. इस दौरान जिला के प्रभारी मंत्री जोबा मांझी, मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. जिला प्रशासन ने सीएम के पलामू आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण किया जाना है. इस कार्यक्रम में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, पेंशन समेत दर्जनों योजनाओं का लाभ सैकड़ों लोगों को दिया जाना है. सीएम हेमंत सोरेन करीब लोगों को संबोधित भी करेंगे. सीएम आगमन को लेकर पलामू में आधा दर्जन डीएसपी, तीन दर्जन इंस्पेक्टर समेत एक हजार से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. सीएम के आगमन को लेकर थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details