VIDEO: सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग को दी 772 करोड़ की सौगात, योजना का लाभ पाकर खिले छात्रों के चेहरे - हजारीबाग न्यूज
Published : Dec 18, 2023, 10:17 PM IST
CM Hemant Soren in Hazaribag. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजारीबाग जिले को सोमवार को बड़ी सौगात दी है. लगभग 536 करोड़ रुपए से 334 योजना का शिलान्यास किया गया. वहीं 236 करोड़ रुपए की लागत से 202 योजनाओं का सीएम ने उद्घाटन किया. हजारीबाग दौरे के दौरान सीएम ने सरकार के 4 साल के काम-काज का लेखा-जोखा पेश किया. वहीं केंद्र और पुरानी सरकार के ऊपर जमकर निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर को सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. चार सालों में डेढ़ साल तक कोरोना के कारण विकास के काम नहीं किये जा सके. सरकार ने उस वक्त कोरोना प्रभावित लोगों और प्रवासी मजदूरों को घर लाने का काम किया. उस वक्त किसी की भी मौत भूख से नहीं हुई. यह राज्य सरकार की बड़ी उपलब्धि रही है. वहीं उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर को 8000 से लेकर 9000 सरकारी नौकरी दी जाएगी. सरकार ने महज 4 सालों में 36 लाख 7000 लोगों को पेंशन देने का काम किया है. 20 लाख हरा राशन कार्ड दिया गया. इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय और छात्राओं ने हिस्सा लिया. साइकिल योजना का लाभ लेने के बाद एक छात्रा ने बताया कि साइकिल मिलने से कई समस्याओं का समाधान हुआ है. अब समय पर स्कूल पहुंच पाऊंगी. जो समय बचेगा उसका सदुपयोग पढ़ाई लिखाई में किया जाएगा.