झारखंड की सियासत के लिए अहम दिन आज, राजभवन से लेकर सीएम आवास तक मंथन है जारी - cm called by Raj Bhawan
झारखंड की सियासत के लिए आज अहम दिन है. इसको लेकर राजभवन से लेकर सीएम आवास तक मंथन जारी है. ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग का निर्णय राजभवन पहुंचने के बाद, राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजभवन बुलाया जा सकता है. राजभवन द्वारा संभावित बुलावे से पहले मुख्यमंत्री आवास पर सत्तारूढ़ दलों के विधायकों की बैठक होगी. जिसमें वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में तमाम विकल्पों पर चर्चा होगी. राजभवन के बाहर से राज्य की सियासी हालात पर वरीय संवाददाता भुवन किशोर झा के साथ जानकारी दे रहे हैं झारखंड ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST