झारखंड

jharkhand

Hemant Soren visit to Seraikela

ETV Bharat / videos

VIDEO: पिता शिबू सोरेन के साथ ममेरे भाई की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, सेल्फी लेने के लिए मची होड़ - हेमंत सोरेन के ममेरे भाई की शादी

By

Published : May 24, 2023, 7:14 AM IST

सरायकेला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत धातकीडीह गांव में अपने ममेरे भाई धरमा किस्कु की शादी की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने मंगलवार शाम पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ दिशोम गुरु शिबू सोरेन माता रूपी सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन भी पहुंची. जहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सरायकेला जिला पुलिस- प्रशासन द्वारा धातकीडीह गांव को पूरी तरह छावनी में तब्दील किया गया था. शाम तकरीबन 5 बजे दिशोम गुरु शिबू सोरेन पत्नी रूपी सोरेन और कल्पना सोरेन के साथ नव दंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे. जिसके एक घंटे के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी काफिला रांची से सड़क मार्ग होते हुए अपने मामा घर पहुंचा. रिसेप्शन समारोह में बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री के रिश्तेदार भी पहुंचे थे. इस मौके पर शिबू सोरेन रिश्तेदार समेत अपने पुराने साथियों से भी मिलते दिखे. वहीं मख्यमंत्री के पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व मुख्यमंत्री के मामा लक्ष्मी चरण किस्कु के पुत्र धरमा किस्कु की शादी संपन्न हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details