CM Hemant Soren in Ramgarh: बाहा पर्व में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, पैतृक गांव नेमरा में विधि-विधान से की पूजा - सीएम हेमंत सोरेन बाहा पर्व में शामिल हुए
रामगढ़ः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव नेमरा में बाहा पर्व मनाया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारंपरिक परिधान में पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. काफी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के साथ इस पूजा में शामिल हुए. बाहा आदिवासियों का प्रमुख पर्व है. यह प्रकृति का पर्व है. जिसमें पतझड़ के बाद पेड़ों में आने वाले नए पत्तों का स्वागत किया जाता है. साथ ही इसे नए साल के रूप में भी देखा जाता है. आदिवासी समुदाय बड़े ही धूमधाम से इस पर्व को मनाते हैं. इसमें सखुआ के पेड़ और फूलों का विशेष महत्व होता है. महिलाएं सखुआ के फूलों को अपने बालों में लगाती हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ बुधवार को ही अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंच गए थे. रामगढ़ पहुंचने पर जिला प्रशासन की तरफ से पूरे पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया था. मुख्यमंत्री के आगमन से नेमरा में जश्न का माहौल है.