सीएम हेमंत का एलान, 15 नवंबर बाद पुलिस जवानों की होगी भर्ती, किसानों को भी मिलेगा पैसा - झारखंड न्यूज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू दौरे (CM Hemant Soren visit to Palamu) के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम ने खुले मंच से घोषणा की है कि 15 नवंबर के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस जवानों की भर्ती (Police recruitment in jharkhand) होगी. राज्य में 15 नवंबर के बाद शिक्षा समेत अन्य विभाग में भी नियुक्ति होनी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि किसानों को राहत देने के लिए 15 नवंबर के बाद सभी प्रखंडों में कैंप लगाए जाने हैं. राज्य के 31 लाख किसानों को तीन तीन हजार रुपये दिए जाने हैं. सुखाड़ को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. सीएम ने घोषणा की है कि राज्य स्थापना दिवस के दिन कई मॉडल स्कूलों की भी शुरुआत की जा रही है. प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों को भी विकसित किया जा रहा है. शिक्षकों को आईआईएम के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य की सरकार विकास के कई कार्य कर रहे हैं. राज्य सुखाड़ से जूझ रहा है, अगले पांच वर्ष तक गठबंधन की सरकार रहती है तो राज्य के हर खेत तक पानी पहुंचाई जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST