झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

VIDEO: कलिंगा इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, स्वागत से अभिभूत हुए पति-पत्नी - आदिवासी और गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा

By

Published : Apr 29, 2023, 8:09 AM IST

भुवनेश्वरः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन समेत कई आलाधिकारी भी मौजूद रहे. स्कूल में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुती दी. पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन खुद को रोक नहीं पाईं और पति-पत्नी बच्चों के साथ झूमे और थिरकते नजर आए. सीएम हेमंत सोरेन ने कलिंगा स्कूल का दौरा किया और बच्चों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के फाउंडर डॉ. अच्युत सामंता की सोच सबसे अलग है, उन्होंने हजारों आदिवासी और गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देकर उनके बीच शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, उनका ये प्रयास वाकई सराहनीय है. इस समारोह में सीएम समेत अन्य गणमान्य लोगों को कलिंगा इंस्टीट्यूट की ओर से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details