सदन में बोले सीएम हेमंत, ED-CBI के दरवाजे पर बैठ राजनीति कर रही भाजपा, भिखारी बन रहा है देश - सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter session of jharkhand assembly) के अंतिम दिन सदन के समापन भाषण में सीएम हेमंत सोरेन ने सरकार के काम और भाजपा की नीति को लेकर जमकर हमला बोला. हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा ईडी और सीबीआई के दरवाजे पर बैठकर देश की राजनीति कर रही है. ज्यादा बोलना और काम ना करना इस पार्टी का एजेंडा बन गया है. झारखंड में जब से हमारी सरकार बनी है, भाजपा उसी समय से सरकार को अस्थिर करने की राजनीति में लगी हुई है. हालांकि, इनकी दाल गलने वाली नहीं है. इस राज्य में इसपर हमारी कड़ी नजर है. सीएम ने चाणक्य के वाक्य को दोहराते हुए कहा कि जिस देश का राजा व्यापारी उस देश का प्रजा भिखारी और भाजपा देश की सरकार को व्यापारियों के हाथ से चलवा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST