Video: गांधी जयंती पर ग्रामीणों ने दिया संदेश, गांव में चलाया गया स्वच्छता अभियान - बोदरा गांव में स्वच्छता अभियान
गिरिडीह में गांधी जयंती (Gandhi Jayanti in Giridih) पर ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया. विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपीटो पंचायत अंतर्गत हेठली बोदरा गांव में स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign on Gandhi Jayanti) चलाया गया. इस दौरान सड़क की साफ-सफाई की गई. लोगों को सफाई के लिए प्रेरित भी किया गया. लोगों से घरों का पानी सड़क पर नहीं निकालने और जानवरों को सड़क किनारे नहीं बांधने की अपील की गई. कहा गया कि एक तो गांव की सड़कें संकरी है और ऐसे में सड़क किनारे मवेशियों को बांध कर रखने से न सिर्फ ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है बल्कि सड़क दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. घरों का पानी सड़क पर निकालने से न सिर्फ सड़क की सुंदरता बिगड़ती है बल्कि गंदगी होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है. इससे बीमारी फैलने की भी संभावना बनी रहती है. सफाई अभियान का नेतृत्व अलपीटो पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक कर रहे थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST