झारखंड

jharkhand

डिजाइन इमेज

ETV Bharat / videos

Vande Bharat Express: बच्चों ने कहा- यह उनके जीवन का सबसे बेहतर एक्सपीरियंस - झारखंड न्यूज

By

Published : Jun 27, 2023, 8:27 PM IST

मंगलवार 27 जून को रांची रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रांची पटना वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया. इस मौके पर विभिन्न स्कूल के बच्चों को ट्रेन में फ्री सफर कराया गया. पहली बार वंदे भारत ट्रेन में बैठकर बच्चों ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे बेहतर एक्सपीरियंस है. इन बच्चों ने ईटीवी भारत के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस अत्याधुनिक और हाई स्पीड ट्रेन में बैठना अपने आप में काफी सुखद है, उन्हें अच्छा लग रहा है कि उद्घाटन के दिन ही उन्हें ये अवसर प्राप्त हुआ है. इसके लिए उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी, भारतीय रेल और अपने स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया. वंदे भारत ट्रेन में सुविधाओं को लेकर बच्चों ने कहा कि इस ट्रेन में वाई-फाई के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. जिससे उनकी यात्रा अच्छी रही और उन्हें एक बेहतर अनुभव प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वंदे भारत एक्सप्रेस आम लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details