Opposition Unity: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बोले हेमंत सोरेन, एकजुट होकर चलने का लिया गया निर्णय - jharkhand news
रांची: विपक्षी एकता को मजबूत करने की अपनी मुहिम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज झारखंड पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. उनके साथ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे. सभी के बीच काफी देर तक बात चली. बातचीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश के अलग-अलग पार्टियों को साथ लाने की कोशिश चल रही है. इसे लेकर ही बैठक हुई है, अभी संक्षिप्त बैठक हुई है. इसके बाद फिर से बैठक की जाएगी. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सकारात्मक बैठक रहा है. विपक्षी एकता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से साथ हैं. एकजुट होकर चलने का निर्णय लिया गया है.