सर्किट हाउस से विधायकों संग विधानसभा के लिए निकले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विशेष सत्र को लेकर की चर्चा - झारखंड न्यूज
रांचीः विधानसभा के विशेष सत्र शुरू होने से पहले सर्किट हाउस में सभी विधायकों से मिलने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी सर्किट हाउस में पहुंचकर अपने विधायकों के साथ चर्चा की. मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री चंपई सोरेन और आलमगीर आलम और कांग्रेस एवं जेएमएम के कई मंत्री ने सर्किट हाउस में बैठकर विधायकों के साथ चर्चा की. मंत्रियों ने कहा कि हम अपने विधायकों के साथ विश्वास मत साबित करेंगे और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST