हर संकट से उबारा है छठी मैया ने, लोक आस्था के महापर्व पर आईपीएस परिवार की गहरी आस्था - झारखंड न्यूज
Published : Nov 18, 2023, 5:50 PM IST
Chhath Puja 2023. लोक आस्था का महापर्व छठ राष्ट्रीय पर्व जैसा बन गया है. यह कहना है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और यह एक बड़ी सच्चाई भी है. आम हो या खास सभी कठिन व्रत कर छठी मैया का आशीर्वाद पाना चाहते हैं. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी कंचन सिंह समाज कल्याण विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर हैं. दोनों पति-पत्नी के मन में महापर्व छठ को लेकर गहरी आस्था है. इस बार कंचन सिंह रांची में छठ अपने परिवार और पुलिस परिवार के साथ कर रही हैं. सरकारी काम काज से समय निकालकर महापर्व छठ करना अपने आप में छठी मईया की महिमा को दर्शाता है. कंचन सिंह बताती हैं कि रांची में महापर्व छठ करना बड़ी चुनौती है. क्योंकि यहां उनके पति के साथ-साथ उनके भी कई काम हैं. लेकिन छठी मैया के कृपा से पूरे परिवार के साथ एसपी आवास में पहली बार महापर्व छठ कर रही हैं. छठ पर्व में पूरा पुलिस परिवार उनका सहयोग कर रहा है. रांची एसएसपी चंदन सिन्हा बताते हैं कि वैसे तो काफी कम समय होता है, राजधानी जैसे शहर में जब आप एसएसपी के पद पर हो. लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति को संभालते हुए सारी व्यवस्था को जमीन पर उतरते हुए उसे जो समय बचता, उसे वह अपने पत्नी की मदद में गुजारते हैं. एसएसपी के अनुसार छठ महापर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण के लिए आवास पर आते हैं जिनकी सारी व्यवस्था करना उनकी जिम्मेवारी है.