Video: जामताड़ा में छठ पूजा हर्षोउल्लास के साथ हुआ संपन्न - chhath puja in jamatara
चार दिनों तक मनाए जाने वाला हिन्दुओं का महान पवित्र सूर्य उपासना लोक आस्था का पर्व छठ जामताड़ा में दूसरे दिन उदयीमान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया (chhath puja concluded in jamatara). विभिन्न छठ घाटों में उदयीमान भास्कर का अर्घ्य देने को लेकर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. जहां पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं ने उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. जामताड़ा के आदय नदी, सूरज मंदिर, राजा बांध के अलावे कर्माटाड, लाला कुंडहित और सभी प्रखंडों में छठ को लेकर काफी उल्लास का वातावरण रहा और धूमधाम के साथ छठ का पर्व मनाया (chhath puja in jamatara) गया. जामताड़ा का प्रसिद्ध सूर्य मंदिर और अजय नदी पर विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा. जहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु छठ पर्व को लेकर अर्ध्य दिए और पूजा पाठ किए. इस तरह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ छठ पर्व.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST