Video: खूंटी में उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य - उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य
खूंटी में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन हो गया. उदीयमान भगवान भास्कर की पहली किरण सोमवार को जैसे ही पृथ्वी पर पड़ी, चोरों ओर खुशियां बिखर गईं. घाट व कुंडों में जलधारा के बीच खड़ी छठ व्रतियों का इंतजार समाप्त हो गया. उन्होंने सूर्य को अर्घ्य दिया, विधि पूर्वक छठ पूजा को संपन्न किया. इस मौके पर छठ घाटों पर खूब आतिशबाजी हुई. लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को खूंटी में पूरे श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया (chhath puja celebrated in khunti). इससे पहले उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में छठ व्रती विभिन्न घाट और तालाबों पर पहुंचे. छठ के पावन गीत गुनगुनाते हुए व्रती अपने परिजनों के साथ पूर्व निर्धारित छठ घाटों में पहुंचे. खूंटी के अलावा तोरपा, मुरहू और कर्रा इलाके में बड़ी संख्या में छठ व्रत नदी व तालाबों में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST