छठ महापर्व की धूम, पूजा समितियां और नगर परिषद कर रही हैं घाटों की साफ- सफाई - ramgarh news
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में लोगों को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी कर रहे हैं (Chhath Ghat Prepration at Ramgarh), छठ घाटों पर भी लोग साफ सफाई में लगे हुए नजर आये. छठ महा समितियां और स्थानीय लोग छठ घाटों की साफ सफाई अपने हिसाब से कर रहे हैं. नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद कई स्थानों पर साफ सफाई कर रहा है. दामोदर नदी, बिजुलिया तालाब हरहरि नदी, जारा बस्ती के डैम तालाब, पारसोतिया, गढ़बांध तालाब, आइटीआई रोड के पास तालाब, बरकाकाना जोड़ा तालाब सहित जलाशयों में बड़ी संख्या में छठ पूजा की जाती है. छठ पूजा को लेकर छठ पूजा (Chhath puja 2022) कमिटी व्यवस्था कर रही है ताकि जो छठ व्रती पूजा करने के लिए तालाब और नदियों में आए उन्हें किसी भी तरह की कोई कठिनाई ना हो. उनकी सुविधा का ख्याल रखने के लिए गहरे पानी में नहीं जाने को लेकर बोर्ड रस्सी और नाव की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जाती है ताकि छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो. यही नहीं पूरे रास्ते को ठीक किया जाता है साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है (Cleanliness of Ramgarh Chhath Ghat).
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST