दुमका: उपराजधानी का छठ घाट सज-धज कर तैयार, छठव्रतियों की सुविधाओं का रखा गया है ध्यान - dumka news
दुमका: झारखंड की उप राजधानी दुमका में लोक आस्था का पर्व छठ की धूम है. यहां के छठ घाटों की साफ- सफाई और सजावट को अंतिम रुप दिया जा रहा है (Chhath Ghat 2022 Prepration In Dumka). घाटों की सीढ़ियों को काफी आकर्षक ढंग से रंग-रोगन किया जा रहा है. चल रही व्यवस्था में छठ व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. दुमका के बड़ा बांध और खूंटा-बांध में प्रतिवर्ष छठ व्रतियों की भीड़ लगती है. उपराजधानी में जो छठ पूजा (Chhath Puja 2022) का आयोजन होता है वह काफी बेहतर होता है जिसे देखने के लिए दूरदराज के लोग आते हैं. बड़ा बांध और खूंटा बांध के अतिरिक्त यहां रसिकपुर, हरनाकुंडी, लखीकुंडी और पूसारों के घाटों पर भी छठ पूजा का आयोजन होता है. छठ पूजा के आयोजन के संबंध में बड़ा बांध और खूंटा बांध समिति वालों ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारा प्रयास यह है कि छठ पूजा का बेहतर आयोजन हो. छठ व्रतियों को पर्याप्त सुविधा मिले साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. उन्होंने कहा कि हम लोगों का प्रयास है कि छठ व्रती या उनके साथ आने वाले लोगों यहां के भक्तिमय माहौल में सूर्य को अर्ध्य दे सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST