चतरा के सबसे बड़े मेडिकल शॉप में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख - चतरा न्यूज
चतरा: जिले के चर्चित सबसे बड़े मेडिकल शॉप फेमस मेडिकल और नेशलन फार्मा में भीषण आग लग गई. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता की वजह से बड़ा हादसा टल गया. पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों ने जान जोखिम में डाल कर बिल्डिंग में सो रहे एक युवक की जान बचाई. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मेडिकल शॉप शहर के मेन रोड स्थित पुराने पेट्रोल पंप के पास स्थित है. बताया जा रहा है कि रात करीब ढाई बजे के लगभग आग लगी थी. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. अगलगी की घटना में तीन मंजिला मेडिकल शॉप पूरी तरह से जल गया. आसपास के घरों को भी नुकसान हुआ है. बिल्डिंग में सो रहे युवक को रेस्क्यू कर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा गया है. शहर के दो बड़े दवा दुकानों में एक साथ भीषण आगलगी मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.