झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

VIDEO: धोखाधड़ी का आरोपी बंगाल से गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला...

By

Published : Dec 6, 2022, 9:59 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

बोकारो: चास पुलिस ने रुपए लेन-देन में धोखाधड़ी के आरोपी भवानी प्रसाद मुखर्जी को पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से गिरफ्तार (Chas police arrested fraud accused from Bengal) किया. मुखर्जी पुरुलिया मेटल कास्टिंग लिमिटेड के निदेशक हैं. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. चास थाना के एसआई अनिल सिंह उसे गिरफ्तार करने पुरुलिया गए थे, लेकिन आरोपी वहां से ठिकाना बदलते हुए भाग निकला. जिसके बाद उसका लोकेशन बाकुंड़ा मिलने लगा. चास पुलिस बाकुंड़ा पुलिस की मदद से उसके ठिकाने पर पहुंचकर उसे दबोचकर चास लेकर आई. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर चास थाना में 13 सितंबर 2022 को चास के देव ट्रेडर्स के मालिक ध्रुव नारायण ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि कंपनी के निदेशक भवानी प्रसाद मुखर्जी के साथ कई लोगों ने मिलकर व्यवसाय के सिलिसले में उनसे कई किस्तों में करोड़ों रुपए लिया. उसके बाद न तो रुपए ही वापस किया, न ही वादे के अनुसार व्यापार में साथ रखा. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सभी नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी में लगी थी. सभी अपना ठिकाना छोड़कर फरार हो गए थे. धनबाद के एक अन्य व्यवसायी ने भी गिरफ्तार आरोपी पर धोखाधड़ी करने की बात कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details