Video: रामगढ़ में धूमधाम से मनाया गया लोकआस्था का महापर्व चैती छठ, उदीयमान सूर्य को दिया गया अर्घ्य - रामगढ़ न्यूज
रामगढ़ः आस्था और श्रद्धा का महापर्व चैती छठ आज सुबह उगते हुए सूरज को अर्ध्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. चार दिनों के इस महापर्व को लोगों ने काफी धूमधाम से मनाया. लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन रामगढ़ जिले के विभिन्न नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटों पर जाकर और घर की छतों पर कृत्रिम रूप से बनाए गए कुंड में लाखों की संख्या में व्रतियों द्वारा उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया और छठी मैया का पूजन हवन किया गया. चैती छठ पर्व के चौथे और अंतिम दिन व्रती और उनके परिजन अपने-अपने घरों से पूजा सामग्रियों और गाजे बाजे के साथ नदी तालाबो में बने विभिन्न घाटों पर पहुंचे और कमर तक पानी में खड़े होकर पूजन सामग्रियों से भरे सूप, दौरे को हाथों में लिए और भगवान भास्कर की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की. छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही उनका छत्तीस घंटे का उपवास भी समाप्त हो गया, प्रसाद ग्रहण के साथ ही व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया. पर्व के दौरान श्रद्धालु भी कई जगहों पर झूमते नजर आए.