Video: धनबाद में चैती छठ की रही धूम, लोगों ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य - धनबाद में चैती छठ
धनबादः पूरे कोयलांचल में धूमधाम से लोकआस्था का महापर्व चेती छठ मनाया गया. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय चैती महाछठ महापर्व संपन्न हो गया है. धनबाद सिंह मेंशन स्थित सूर्यदेव सरोवर छठ घाट पर सरायढेला के रहने वाले कई लोगों एवं छठ व्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दे कर भगवान भास्कर का आशीर्वाद लिया. वहीं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने भी उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दे कर भगवान भास्कर की उपासना की. उन्होंने परिवार एवं समस्त कोयलांचल वासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस दौरान झरिया की पूर्व विद्यायक कुंती देवी ने भी व्रत रखा. उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर आशीर्वाद लिया. वहीं भाजपा नेत्री ने घाट पर मौजूद लोगो के बीच प्रसाद का वितरण भी किया. इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. इसके साथ ही कोयलांचल के अन्य छठ घाटों पर भी छठव्रतियों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने बड़ी ही श्रद्धा से भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.