झारखंड

jharkhand

धनबाद पुलिस ने हज़रत जलाल शाह शिबली की मजार पर चादरपोशी की

ETV Bharat / videos

धनबाद पुलिस ने मजार पर की चादरपोशी, एसएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मांगी अमन चैन की दुआ - झारखंड न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 10, 2023, 7:52 PM IST

धनबाद पुलिस हर साल स्टेशन रोड स्थित हजरत शैय्यद हसन अली शाह इमाम हजरत जलाल शबिली की मजार पर चादरपोशी करती आ रही है. दशकों से यह परंपरा चली आ रही है. इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए मंगलवार को धनबाद पुलिस लाइन से जुलूस की शक्ल में पुलिसकर्मी और अधिकारी स्टेशन रोड के मजार तक पहुंचे. पुलिस के द्वारा मजार पर चादरपोशी की गई. इसमें धनबाद एसएसपी संजीव कुमार, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी व डीएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी चारदपोशी में शामिल हुए. झारखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड के सचिव वाजिद हसन ने ईटीवी भारत से हुई बातचीत में बताया कि यह मजार दशकों पुरानी है. पहले यहां काफी जंगल हुआ करता था, यहां दो मजार है. एक मजार हजरत शैय्यद हसन अली साहब का है जबकि दूसरा मजार हजरत जलाल शाह शबिली का है. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि हर साल पुलिस के द्वारा मजार पर चादरपोशी की जाती है, इस साल भी पुलिस के द्वारा चादरपोशी की गई है. उन्होने कहा कि अमन-चैन के लिए यह चादरपोशी की रस्म अता की जाती है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Dhanbad news

ABOUT THE AUTHOR

...view details