स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय जांच टीम पहुंची धनबाद, दिए गए कई अहम दिशा निर्देश
धनबाद: मलेरिया- फाइलेरिया रोग की समीक्षा के लिए केंद्रीय टीम गुरुवार को धनबाद पहुंची (Central Health Department review for Filaria-Malaria in Dhanbad). सिविल सर्जन के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा- निर्देश टीम के द्वारा दिया गया है. टीम के सदस्य ने बताया कि देश के 20 राज्य और 328 जिलों में फाइलेरिया-मलेरिया रोग के संक्रमण को खत्म करने और भावी पीढ़ी में संक्रमण रोकने के लिए जागरुकता और इलाज के बाबत जानकारी लेने धनबाद पहुंचे हैं. यहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्वतंत्र एजेंसियों से संपर्क कर उन्हें फाइलेरिया- मलेरिया पर एक रिपोर्ट तैयार कर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार को देनी है. जिससे कि आने वाली पीढ़ियों में संक्रमण होने से रोकने के लिए जरूरी एहतियात शुरू किया जा सके. यह कार्यक्रम भारत सरकार ने वर्ष 2004 से शुरू किया है. जांच टीम के साथ जिले के सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा समेत मलेरिया- फाइलेरिया विभाग के प्रमुख भी शामिल थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST