रामगढ़ में CATC-2 का समापन, 500 से अधिक एनसीसी कैडेट ने ट्रेनिंग में लिया हिस्सा
रामगढ़: पंजाब रेजीमेंट सेंटर महेंद्र ऑडिटोरियम में थल सैनिक कैंप CATC -2 के समापन पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरुस्कृत भी किया गया. कैंप के दौरान कैडेट्स ने विभिन्न तरह के प्रशिक्षण प्राप्त किए और विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस ट्रेनिंग में बिहार, झारखंड की लगभग 500 से अधिक गर्ल्स कैडेटों ने हिस्सा लिया. इस भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल इंद्राबालन थे. उन्हीं की अध्यक्षता में कार्यक्रम कराया गया. उन्होंने गर्ल्स कैडेट्स के उत्साह की भरपूर प्रशंसा भी की. मेजर जनरल इंद्राबालन ने आदिवासी लड़कियों के योगदान की काफी प्रशंसा भी की. मुख्य अतिथि मेजर जनरल इंद्राबालन ने कहा कि इंटरग्रुप थल सैनिक कैंप में 500 गर्ल्स कैडेट्स ने हिस्सा लिया. यहां से चयनित होने के बाद नेशनल लेवल पर डीजीएमसीसी के 17 डाइरेक्टस और इंडिया के सभी स्टेट के कैडेट्स वहां आते हैं और वहां भाग लेते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST