खूंटी में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन, अबूआ आवास योजना के लिए सबसे ज्यादा आवेदन - ईटीवी भारत न्यूज
Published : Dec 9, 2023, 7:44 AM IST
Camps under Sarkar Aapke Dwar program. खूंटी में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन सभी प्रखंडों के किया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को खूंटी प्रखंड के बिरहू पंचायत, कर्रा प्रखंड के छाता पंचायत, रनियां प्रखंड के जयपुर पंचायत, नगर पंचायत क्षेत्र के दतिया, मुरहू प्रखंड के गोड़ाटोली, तोरपा प्रखंड के दियांकेल और अड़की प्रखंड के तिरला पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सबसे ज्यादा अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लोग आवेदन कर रहे हैं. जिला प्रशासन तत्काल सभी आवेदनों को ऑनलाइन इंट्री कर रही है ताकि जल्द ही लाभुकों को योजना का लाभ मिले. इन शिविरों में बड़ी संख्या में महिला और युवा भाग ले रहे. इसमें मनरेगा जॉब कार्ड, अबुआ आवास योजना, आधारकार्ड सुधार, सर्वजन पेंशन योजना, किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना समेत अन्य योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त हो रहे हैं. इस अलावा इन शिविरों में लाभुकों के बीच सामग्री का वितरण भी किया जा रहा. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल एनीमिया की जांच के लिए ग्रामीणों से ब्लड सैंपल लिए गए. ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच कर उन्हें दवाई दी गयी.