Bokaro में लगी भीषण आग! टेंट हाउस में रखे 5 लाख के सामान जलकर खाक, तीन दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - Jharkhand Fire News
बोकारो: सेक्टर 12 के सेंटर मार्केट में शनिवार (8 अप्रैल) की दोपहर को आग लग गई. जिसके चपेट में दो दुकाने आ गईं. आग इतना भयावह था कि तीन दमकल गाड़ियाें को आधे घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ीं. तब जाकर आग पर काबू पाया गया. आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर को टेंट हाउस में किसी कारण से आग लग गई. जिसमें टेंट हाउस के सामान में आग लग गई. टेंट हाउस के पास सटे दो दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. थाना प्रभारी दुलर चौड़े ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड की टीम को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पा लिया गया. फायर ब्रिगेड के कर्मी ने राजाराम मोहंती ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना है. जगदम्बा टेंट हाउस के मालिक संजय ने बताया कि दुकान बंद थी. आग कैसे लगी है यह जानकारी नहीं है. बताया कि टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया है.