Fight in Bokaro: घर में घुसकर लोगों की पिटाई, बोकारो स्टील कर्मचारी पर मारपीट का आरोप - झारखंड न्यूज
बोकारो में मारपीट हुई है. बोकारो स्टील कर्मचारी पर मारपीट का आरोप लगा है. बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2सी शॉपिंग सेंटर के पीछे झोपड़ी में रह रहे लोगों के साथ हाथापाई मारपीट का मामला सामने आया है. जहां मनीष कुमार और उसके भाई झोपड़ी में घुसकर मारपीट और घर की महिलाओं से हाथापाई की है. विवाद का कारण शॉपिंग सेंटर में एलॉट दुकान के पीछे जमीन को लेकर है. आरोपी मनीष कुमार का कहना है कि दुकान उनको आवंटित किया गया है और उसके पीछे सनोज कुमार ठाकुर अपने परिवार के साथ अवैध तरीके से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. इसको लेकर वो लोग शनिवार को दुकान के पीछे झोपड़ी से इस परिवार को हटाने आए थे, जिसका घरवालों ने विरोध किया. महिला मंजू देवी का कहना है कि उनके ससुर को ये दुकान वर्ष 1974 को अलॉट किया गया था, जिसके बाद से ही वह लोग पीछे पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं. लेकिन मनीष कुमार लगातार घर में पहुंचकर मारपीट और बदतमीजी करते हैं और घर का सामान बाहर निकाल कर फेंक देते हैं. पूर्व भी झोपड़ी में रहने वाली संजू देवी ने 29 मई को मनीष कुमार और कुछ अज्ञात लोगों पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मामला दर्ज कराया था.