Bokaro Land Issue: भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, पुलिस ने कहा- जांच के बाद की जाएगी आगे की कार्रवाई
बोकारो: भूमि विवाद को लेकर चास थाना क्षेत्र के गौस नगर में दो पक्षों में रविवार (2 अप्रैल) को जमकर मारपीट हुई. जिसमें लगभग 6 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है. चास थाने में लिखित शिकायत की है. साइना परवीन ने आरोप है कि चास थाना आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करता है. जिसके कारण रविवार (2 अप्रैल) को फिर से मारपीट की घटना हुई. साइना परवीन ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले शमशेर खान ने जबरन लोगों की जमीन पर कब्जा करने का काम कर रहा है. मेरे जमीन पर भी की है. इसकी शिकायत थाने में की गई थी. लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. रविवार (2 अप्रैल) को शमशेर खान ने फिर से कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. इसका विरोध किया गया तो शमशेर खान और उसके बेटे ने बुजुर्ग पिता और बहनों को मारपीट कर घायल कर दिया. थाना प्रभारी रुस्तम अंसारी ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.