झारखंड

jharkhand

दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट

ETV Bharat / videos

दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी कुलदीप चौधरी ने लिया पंडालों में सुरक्षा इंतजाम का जायजा - झारखंड न्यूज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 9:38 AM IST

बोकारो: दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. उपायुक्त कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान पाई गई कमियों को दूर करने का निर्देश पूजा समिति के सदस्यों को दिया. साथ ही उन्हें जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश भी दिया. पूजा पंडाल की विधि व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात, पंडालों में सुरक्षा मानकों की वस्तुस्थिति के बारे में भी जानकारी ली. डीसी ने कहा कि पूजा शुरू होने से लेकर विसर्जन तक के इंतजामों को लेकर पूजा समितियों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है. सभी को जरूरी गाइडलाइन दी गई है. पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, बिजली और फायर एनओसी लेने, महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था करने, पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात रखने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा लगातार पंडालों का निरीक्षण किया जा रहा है. प्रशासन के द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करने को कहा गया है. पार्किंग के लिए जगह चिन्हित किए गए हैं. नो एंट्री जोन भी बनाए जायेंगे. आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की नियुक्ति की जाएगी. जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहेंगी. सादे लिबास में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details