Bokaro News: बकाया वेतन को लेकर एंबुलेंस चालकों की अनिश्चतकालीन हड़ताल, स्वास्थ्य सेवा बाधित - Jharkhand News
बोकारो: स्वास्थ्य सेवा में अहम भूमिका निभाने वाले एंबुलेंस के पहिए में चालकों ने ब्रेक लगा दी है. जिले के सदर अस्पताल के नजदीक सीएस कार्यालय के बाहर 108 एंबुलेंस के चालक गाड़ी को खड़ी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पूरे जिले भर से आए एंबुलेंस चालकों ने कहा कि पांच महीनों का बकाया वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इस कारण एंबुलेंस चालकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. परिवार का भरण पोषण करने सहित पारिवारिक जीवन की गाड़ी नहीं चल पा रही है. चालकों ने कहा कि कोरोना काल में भी साल काम लिया गया और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करने का भी वादा किया गया था. जो कि अभी तक नहीं मिला. कहा कि बकाया वेतन को लेकर अधिकारियों के पास कई बार हम लोगों ने अपनी वस्तुस्थिति बताई, इसके बावजूद हमारी बातें नहीं मानी गईं. कहा कि अगर बकाया वेतन नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.