VIDEO: प्रधानमंत्री के स्वागत में रांची के बिरसा चौक पर जमे बीजेपी कार्यकर्ता, महिलाओं में उत्साह - झारखंड न्यूज
Published : Nov 14, 2023, 9:43 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राजधानी रांची में जश्न का माहौल है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. पीएम के आगमन से पहले ही भारी संख्या में बीजेपी महिला कार्यकर्ता रांची के बिरसा चौक पर जमी हुई हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ काफी संख्या में आम लोग भी पीएम के आने का इंतजार कर रहे हैं. बिरसा चौक पर जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए बैरिकेडिंग के अंदर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. बिरसा चौक के पास मंच बनाकर भाजपा कार्यकर्ता पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पीएम के स्वागत के लिए खड़े हैं. पीएम के स्वागत में पहुंचीं बीजेपी महिला कार्यकर्ता ने कहा कि मोदी जी को देखने के लिए वो अभी से ही उत्साहित हैं.