VIDEO: बीजेपी विधायक बिरंची नारायण की अगुवाई में बोकारो से रवाना हुए पार्टी कार्यकर्ता - ईटीवी भारत न्यूज
झारखंड की राजधानी रांची में बीजेपी का सचिवालय घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसको लेकर राज्य के सभी प्रमंडलों से सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता रांची पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार सुबह बोकारो विधायक बिरंची नारायण की अगुवाई में ट्रेन से पार्टी कार्यकर्ता रवाना हुए. बीजेपी विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में रांची आ रहे पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. रांची रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार लूट खसोट की सरकार है, चाहे वह कोयला हो बालू हो. उन्होंने कहा कि ये सरकार सेविका, सहायिका या युवाओं को रोजगार देने में सरकार विफल साबित हुई है. हेमंत सोरेन की सरकार साढ़े तीन वर्ष पूर्व झूठ बोलकर सत्ता में आई और सभी वर्ग को ठगा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2024 तो छोड़ दीजिए 2029 में भी मोदी की सरकार ही केंद्र में आएगी और कांग्रेसियों को दिन में सपना देखने की आदत है और इन कांग्रेसियों की हिम्मत नहीं है कि 2024 में मोदी को रोक ले. वहीं पुलिस मुख्यालय के निर्देश सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. डीएसपी मुख्यालय मुकेश कुनार, बालीडीह थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार ने बालीडीह टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच की. डीएसपी ने बताया कि मुख्यालय से वाहनों की जांच करने का निर्देश प्राप्त हुआ था. रांची में बीजेपी के कार्यक्रम में कोई हथियार लेकर तो नहीं जा रहा, एहतियात के तौर पर चेकिंग की जा रही है.