पलामू में बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद वीडी राम, कार्यकर्ताओं को दिलायी विकसित भारत बनाने की शपथ - ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच
Published : Dec 10, 2023, 5:11 PM IST
पलामूःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को खूंटी से भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी. भाजपा के सांसद विकसित भारत संकल्प यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया. यात्रा के दौरान मिशन 2047 तक की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है. भारत को 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस मौके पर पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. सांसद ने कहा कि 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाना है. संकल्प यात्रा के दौरान हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जहां ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जा रही है.