आजादी का अमृत महोत्सव, धनबाद में विधायक ने बैलगाड़ी पर निकाली तिरंगा यात्रा - tiranga yatra on bullock cart in dhanbad
धनबाद: 75th year of independence के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत धनबाद में bjp mla raj sinha के नेतृत्व में बैलगाड़ी पर tiranga yatra निकाली गई. जिसमें भारी संख्या में महिला-पुरुष और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में तिरंगा थामे देशभक्ति गीत पर झूमते दिखे. वहीं बैलगाड़ी पर सवार होकर रणधीर वर्मा चौक पहुंचे. विधायक राज सिन्हा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश का किसान, युवा, महिला पूरी श्रद्धा और देशभक्ति के साथ हर घर तिरंगा अभियान के ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहा है. बैलगाड़ी तिरंगा यात्रा में शामिल महिलाओं की खुशी देखते ही बन रही थी, जो तिरंगा यात्रा के आगे-आगे पूरे उत्साह देशभक्ति गीत की धुन पर नाचते हुए आजादी का अमृत महोत्सव मनाते दिख रही थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST