झारखंड

jharkhand

BJP protest against lathicharge in Ranchi

ETV Bharat / videos

BJP Protest Against Lathicharge: पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा ने निकाली शव यात्रा - झारखंड न्यूज

By

Published : Apr 12, 2023, 10:06 PM IST

सचिवालय घेराव के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बुधवार को काला दिवस मनाया गया. राजधानी रांची सहित पूरे राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 11 अप्रैल को सचिवालय घेराव के दौरान हुए पुलिस लाठीचार्ज का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ काली पट्टी लगाकर इस कार्रवाई की विरोध किया. राजधानी रांची की सड़कों पर महानगर भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उतरे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरमू रोड में राज्य सरकार का शव यात्रा निकालकर पुलिस लाठी चार्ज का विरोध किया. सिर पर काली पट्टी लगाकर काला दिवस मना रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और सरकार का पुतला फूंका गया. विधायक सीपी सिंह ने सरकार के द्वारा की गई इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण ढंग से लाठीचार्ज किया गया है उससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार निरंकुश हो चुकी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं हैं. वहीं, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और इसके खिलाफ जब सचिवालय घेराव करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जाते हैं तो पुलिस की लाठी खानी पड़ती है. इससे हम घबराने वाले नहीं हैं भारतीय जनता पार्टी का यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details