Video: झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन - रांची न्यूज
झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र (Jharkhand Assembly Special Session) बुलाया गया है. इस विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. इसको लेकर सदन के अंदर और बाहर काफी गहमागहमी दिखाई दे रही है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले झारखंड विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन (BJP MLAs Protest) देखने को मिला. सभी विधायक दुमका और पलामू की घटना के विरोध में प्रदर्शन (Protest Outside Jharkhand Assembly) किया. इसको लेकर विधायक अमित यादव ने कहा कि ये सरकार असंवैधानिक तरीके से चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था गिर रही है और सीएम छत्तीसगढ़ से सरकार चला रहे हैं. दूसरी ओर से पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में बेटियों की हो रही हत्याएं रूकनी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST