झारखंड

jharkhand

BJP MLA Shashibhushan Mehta and Congress MLA Irfan Ansari threatened each other

ETV Bharat / videos

माननीयों के बिगड़े बोल से तार-तार होती रही मर्यादा, जानिए क्यों उलझे कांग्रेस और बीजेपी के विधायक - बीजेपी विधायक के विवादित बयान

By

Published : Aug 3, 2023, 8:50 PM IST

रांची: आमतौर पर जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वह जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए मर्यादा का ख्याल रखेंगे, मगर जिस तरह से झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान माननीयों के द्वारा सदन के अंदर और बाहर अमर्यादित टिप्पणी की जाती रही वह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं माना जाएगा. मानसून सत्र के पांचवें दिन सदन के अंदर और बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जिस तरह से शब्दों का बाण चलता रहा वह कहीं ना कहीं मर्यादाओं को तार-तार करता चला गया. 

ऐसे टूटती रही शब्दों की मर्यादा: सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक शशिभूषण मेहता ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को खुली चुनौती देते हुए सदन के बाहर तक ललकारते दिखे. सदन में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को ललकारने के बाद भी शशिभूषण मेहता का गुस्सा कम नहीं हुआ. सदन के बाहर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए यहां तक कह दिया कि किसी भी मंदिर के नजदीक इरफान अंसारी मिले तो उसे दौरा दौरा कर पीटें. यह माफी के लायक नहीं हैं. इधर, इरफान अंसारी चुप कैसे रहते उन्होंने पलटवार करते हुए ना केवल बीजेपी को आदिवासी विरोधी बताया बल्कि शशिभूषण मेहता को बलात्कारी बताकर हमला बोलते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details