'प्रदीप यादव के इशारे पर स्पीकर करते हैं काम, कहते हैं, स्टैंड-अप तो स्टैंड-अप, सीट डाउन तो सीट डाउन,' बिरंची नारायण का बड़ा आरोप - etv news
Published : Dec 21, 2023, 2:32 PM IST
|Updated : Dec 21, 2023, 3:49 PM IST
BJP MLA Biranchi Narayan accused speaker. सत्ता पक्ष द्वारा बाबूलाल मरांडी पर लगाए गए सदन की अवमानना के आरोप को भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने दुखद बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बाबूलाल मरांडी को भाजपा का विधायक मानता है, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष नहीं मानते. उन्हें चार सालों से सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है. बिरंची नारायण ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष राजनीति कर रहे हैं. अध्यक्ष का जो आसन है, वह न्याय का आसन है. उन्हें सिर्फ झामुमो और कांग्रेस ने अध्यक्ष नहीं बनाया, वे सर्वसम्मत से अध्यक्ष हैं. ऐसे में उन्हें न्याय करना चाहिए, लेकिन वे प्रदीप यादव के इशारे पर काम करते हैं. प्रदीप यादव कहते हैं, स्टैंड-अप तो स्टैंड-अप, सीट डाउन तो सीट डाउन, वो कहते हैं यस तो यस, नो तो नो. बिरंची नारायण ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालात पर भी कई बातें कही है. पूरी बात सुनिए, भाजपा विधायक बिरंची नारायण से ईटीवी भारत की खास बातचीत में.