भाजपा नेताओं ने दी दिवंगत समरेश सिंह को श्रद्धांजलि, कहा- पूरे बोकारो के थे अभिभावक - बोकारो न्यूज
बोकारो विधानसभा के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बोकारो के पांच बार के विधायक रहे समरेश सिंह को श्रद्धांजलि(BJP leaders paid tribute to Samaresh Singh in bokaro) दी. भाजपा नेताओं ने दसकर्म के दिन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस मौके पर बोकारो विधायक बिरंचि नारायण(mla biranchi narayan ) समेत बोकारो विधानसभा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समरेश सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा. विधायक बिरंचि नारायण(mla biranchi narayan ) ने कहा कि समरेश सिंह पूरे बोकारो के अभिभावक थे. उनके जो भी सपने थे उन सपनों को बोकारो की जनता के आशीर्वाद से पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST