2024 की तैयारी: बीजेपी ने रांची में भरी हुंकार, संथाल साधने में लगे रहे सीएम हेमंत सोरेन - संथाल दौरे पर हेमंत सोरेन
भाजपा ने कमल का रंग दीवारों पर लगाकर 2024 की राजनीतिक रणभेरी का आगाज कर दिया है. सभी लोग कमल में रंग भरने में जुट गए हैं. जाति की बात हो, मुद्दे की बात हो, भ्रष्टाचार की बात हो, रोजगार की बात हो, यह सभी बीजेपी के ऐसे हथियार हैं जो अपने विपक्षी दलों को पटकने की तैयारी में अब उठने शुरू हो गए हैं. झारखंड में भी बीजेपी ने सड़क पर गोलबंदी शुरू कर दी है. इसके लिए एक नारा (हेमंत हटाओ... झारखंड बचाओ) देकर के झारखंड की सड़कों पर हुजूम भी बुला लिया गया है. यह तो अभी अंगड़ाई है, तैयारी आगे भी होनी है. भाजपा के झारखंड प्रभारी ने कह दिया कि अभी तो हम सिर्फ 2024 की तैयारी के लिए आए हैं और उस तैयारी का पूरा रंगमंच झारखंड में दिख भी रहा है. यह तो बीजेपी की अपनी तैयारी है जो हेमंत सोरेन को घेरने में जुटी है. हेमंत सोरेन भी पीछे नहीं हैं. संथाल में डेरा डाले हुए हैं और बीजेपी के कद्दावर नेता को अपने साथ जोड़ भी रहे हैं. हेमलाल मुर्मू को झारखंड मुक्ति मोर्चा में फिर से लाया गया है.