बोकारो में मनाया गया टुसू मेला, श्रद्धालुओं के साथ जमकर थिरके शिक्षामंत्री - झारखंड न्यूज
झारखंड में टुसू मेला काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व में भगवान भोलेनाथ की आराधना की जाती है, लोगों में ऐसी मान्यता है की इस पर्व को करने से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इसी क्रम में रविवार को बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के चपरी और पोस्टो में टुसू मेला का भव्य आयोजन किया गया. इसमें डुमरी विधानसभा से विधायक सह झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो भी शामिल हुए. इस दौरान शिक्षामंत्री ने यहां के शिव मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही श्रद्धालुओं के साथ पारंपरिक नृत्य में हिस्सा लिया और जमकर थिरके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST